Latest News

Tuesday, November 02, 2021

UP Election 2022: अखिलेश यादव को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए विधायक सुभाष पासी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 6 विधायकों और भाजपा (BJP) के एक विधायक को पार्टी में शामिल कराकर विरोधी दलों को बड़ा झटका दिया था. वहीं, आज भाजपा ने अखलिश को झटका दिया है. समाजवादी पार्टी विधायक सुभाष पासी भाजपा में शामिल हो गए हैं. सैदपुर से विधायक सुभाष पासी ने आज दोपहर भाजपा की सदस्यता ली. लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के विधायक को भाजपा की सदस्यता दिलाई. सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी भी आज भाजपा में शामिल हुईं. रीना पासी समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव हैं.




इस दौरान स्वतंत्र देव ने प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला भी बोला. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता, दो बार के विधायक भाजपा में शामिल हुए, ये धनतेरस पर महत्वपूर्ण उपलब्धि है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सुभाष पासी और उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की.


अखिलेश पर भी बोला हमला


स्वतंत्र देव ने जिन्ना की तारीफ पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला. स्वतंत्र देव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया कभी ऐसा बोल जाते हैं जिससे देश को शर्म आती है, स्वतंत्रता सेनानियों को शर्म आती है. जिन्होंने देश के लिए, जय श्री राम, वंदेमातरम के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया अखिलेश यादव उनका अपमान करते हैं. अखिलेश यादव ने सरदार पटेल से जिन्ना की, जिसकी वजह से देश का बंटवारा हुआ.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment