Latest News

Wednesday, November 03, 2021

CID (सीआईडी) में दरवाजा तोड़ने वाला “दयानंद शेट्टी” आज जी रहे हैं कुछ ऐसे जिंदगी!

भारतीय टेलीविजन का सबसे मशहूर सीरियल सीआईडी जिसे कौन पसंद नहीं करता था। यह पहला ऐसा शो था जो की सीआईडी के कर्तव्य और फर्ज पर बनाया गया था। इस शो से दर्शकों को काफी प्रोत्साहन भी मिला। इस शो के जितने भी किरदार थे उन्हें लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता था। इसी तरह इस शो के एक किरदार थे जिनका नाम है दयानंद शेट्टी यानी दया जो सीआईडी में दरवाजा तोड़ने के लिए प्रसिद्ध थे। आज हम आपको दयानंद शेट्टी के बारे में कुछ बातें आपको बताएंगे।




सीआईडी में साल 1998 में रखा कदम

दयानंद शेट्टी ने सीआईडी शो में साल 1998 में कदम रखा था। सीआईडी शो में वह 1998 से साल 2005 तक लगातार काम करते रहे। वह अपने एक अनोखे स्टाइल दरवाजा तोड़ने के कारण काफी प्रसिद्ध हुए थे। दरवाजा तोड़ने के स्टाइल के वजह से दयानंद शेट्टी को कई बार बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाया गया है। सीआईडी के दयानंद शेट्टी को दिलजले, जॉनी गद्दार, रनवे हॉट, सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।उन्होंने गुटर गू, अदालत और c.i.f. जैसे टीवी सीरियल मैं भी काफी अच्छी भूमिका निभाई है।


दया दरवाजा तोड़ने को लेकर हुए प्रसिद्ध

जब दयानंद शेट्टी के दरवाजा तोड़ने के किरदार पर प्रश्न पूछा गया जिस पर दया ने यह जवाब दिया कि शुरुआत में उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह अपने इस अनोखे स्टाइल के लिए इतने प्रसिद्ध हो जाएंगे। हालांकि सीआईडी के शुरुआत में कई बार फ्रेडी को भी दरवाजा तोड़ते हुए दिखाया गया है परंतु विशेष रूप से दयानंद शेट्टी। इस स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हुए। दया ने बताया कि एक सिक्वेंस के दौरान उन्हें शो के सेट पर दरवाजा तोड़ने के लिए कहा गया। जिसके बाद उनका यह अंदाज लोगों के दिल में जगह बना दिया।


कोरोनावायरस के कारण दया के जीवन पर पड़ा असर

फिल्म इंडस्ट्री के सभी कलाकारों के जीवन पर कोरोनावायरस आने के बाद काफी विपरीत असर पड़ा। जिसका असर सीआईडी के दयानंद शेट्टी को भी झेलना पड़ा। जानकारी के लिए आपको बता दें की साल 2019 के बाद दयानंद शेट्टी किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं दिखाई दिए।


दया मैक्स प्लेयर पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में आएंगे नजर

आने वाले समय में दयानंद शेट्टी मैक्स प्लेयर पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में काम करते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी तक उनकी इस आने वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का अधिकारिक रूप से कोई ऐलान नहीं हुआ है परंतु जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें फिलहाल दयानंद शेट्टी सावधान इंडिया जैसे शो में होस्ट का भी काम कर रहे हैं।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment