यूपी विधानसभा
चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी दल चुनावी मूड में हैं. आज भी उत्तर
प्रदेश में बड़ी हलचल है. आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी
सोमवार को कुशीनगर दौरा पर हैं. सहारनपुर में भाजपा किसान मोर्चा सोमवार को
ट्रेक्टर रैली निकालेगी इसके अलावा भी खबरें हैं जो आपको इस रिपोर्ट में पढ़ने को
मिलेंगी.
पढ़िए आज पूरा दिन क्या रहेगी हलचल
सोमवार से संसद के शीतकालीन सत्र
की शुरुआत
संसद के
शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत होगी जो कि 23 दिसम्बर तक चलेगा. सत्र के पहले
दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 लोकसभा में पेश करने और पारित
करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर
संसद के दोनों सदनों का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली में सभी
पार्टियों के नेताओं के साथ सरकार ने बैठक की. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
ने कहा कि प्रक्रिया के नियमों के तहत अनुमति के अनुसार सरकार सदन में चर्चा के
लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने सभी दलों से सदन के सुचारू संचालन के लिए सहयोग का
भी अनुरोध किया.
'यूपी में आज की हलचल': फटाफट डालें दिन में होने वाली
बड़ी सियासी और आम लोगों से जुड़ी खबरों पर नजर
भाजपा
का अपने
सांसदों को तीन लाइन का व्हिप
भाजपा (BJP) ने अपने राज्यसभा सांसदों को तीन
लाइन का व्हिप जारी किया है. व्हिप जारी कर निर्देश दिया गया है कि पार्टी के सभी
राज्यसभा सांसद 29 नवंबर को
सदन में मौजूद रहें.
ऐसा बताया
जा रहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन 29 नवंबर को पार्टी तीनों कृषि
कानूनों की वापसी के लिए विधेयक पेश कर सकती है. बुधवार को पीएम मोदी कैबिनेट ने
तीनों कानूनों की वापसी पर मुहर लगाई थी.
कांग्रेस
के मल्लिकार्जुन खड़गे ने 29 नवंबर को
बुलाई विपक्ष की बैठक, TMC ने किया किनारा राज्यसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के मल्लिकार्जुन
खड़गे ने 29 नवंबर को
सुबह 10 बजे
विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
मुख्यमंत्री योगी का कुशीनगर दौरा
उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का सोमवार को कुशीनगर का दौरा है. वह 11.30 से 1.30 बजे तक सामूहिक विवाह कार्यक्रम
में शिरकत करेंगे. कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, गोरखपुर के 2503 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम
में सहभागिता कार्यक्रम में- मंत्रीगण- सूर्यप्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य, मन्नू कोरी, सांसदगण-डॉ रमापति राम त्रिपाठी, विजय कुमार दूबे सहित अन्य विधायक
गण मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम- 29 नवंबर,11 बजे,बुद्धा पार्क,पडरौना, कुशीनगर में 3.45 बजे होगा.
नवाब वाज़िद
अली शाह प्राणि उद्यान, (लखनऊ
चिड़ियाघर) के शताब्दी समारोह के अवसर पर शताब्दी स्तम्भ का अनावरण, डाक टिकट व शताब्दी स्मारिका का विमोचन व
पुरस्कार वितरण होगा. कार्यक्रम में- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश, मंत्रीगण- दारा सिंह चौहान,अनिल शर्मा शामिल होंगे.
कार्यक्रम- शाम 4 बजे, बारादरी लॉन, चिड़ियाघर, लखनऊ
कालिदास
मार्ग आवास पर समीक्षा बैठक- 5,
6.00 से 6.30 बजे तक- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक
6.30 से 7 बजे तक- सहारनपुर राज्य
विश्वविद्यालय के शिलान्यास के सम्बन्ध में VC के माध्यम से समीक्षा बैठक
बैठक में-
उप मुख्यमंत्री (उच्च शिक्षा),मुख्य सचिव/ACS उच्च शिक्षा,प्रमुख सचिव लोकनिर्माण/
प्रमुख
सचिव परिवहन,प्रबन्ध
निदेशक, राज्य
परिवहन निगम
सहारनपुर
मंडल,जिलों के
जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों के साथ जिलों के NIC केंद्रों से समीक्षा बैठक
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कार्यक्रम
ये है
उत्तर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गाजीपुर में दिवंगत कृष्णनंद राय की
पुण्यतिथि में शामिल होंगे. 29 नवंबर 2005 को विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या हुई थी. मऊ के
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी समेत अन्य लोगों पर है कृष्णानंद राय समेत 7 की हत्या का आरोप है. मौजूदा
विधायक अलका राय और उनके परिजनों समेत कार्यकर्ता हर साल 29 नवंबर को शहादत दिवस मनाते हैं.
राधा मोहन सिंह कानपुर में
उत्तर
प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह कानपुर में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित
करेंगे. वह आज कानपुर पहुंचेंगे. राधा मोहन सिंह व्यापारियों के सम्मेलन को
संबोधित करेंगे.
अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा
समाजवादी
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा के जरिये साधेंगे बुंदेलखंड का रण
1 दिसंबर :
बांदा से महोबा समाजवादी विजय रथ यात्रा।
2 दिसंबर :
ललितपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
3 दिसंबर :
जिला झांसी में समाजवादी विजय रथ यात्रा।
भाजपा किसान मोर्चा ट्रेक्टर रैली
सहारनपुर
में भाजपा किसान मोर्चा सोमवार को ट्रेक्टर रैली निकालेगी .ट्रेक्टर रैली के
माध्यम से किसानों को जागरुक किया जाएगा. किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए
कार्यो का प्रचार किया जाएगा. जंधेडा शमसपुर से रैली निकलकर भाजपा कार्यालय तक
पहुंचेगी.
सुनवाई आजम खान के मामले में
लखनऊ
सीबीआई कोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के मामले में सुनवाई होगी. जल
निगम भर्ती घोटाले के मामले में आरोपी हैं तत्कालीन सपा सरकार में मंत्री रहे आजम
खान. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 29 नवंबर को होगी. लखनऊ सीबीआई कोर्ट
में सुनवाई होगी. समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान से जुड़े दो मामलों में रामपुर
एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी.
100वां स्थापना दिवस चिड़ियाघर का
यूपी की राजधानी
लखनऊ के चिड़ियाघर का रविवार को 100वां स्थापना दिवस है. नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान का 100वां स्थापना दिवस 29 नवंबर यानी सोमवार को है.
इजरायल से
आए तीन जेब्रा में से एक जेब्रा की मौत हो गई. इजरायल ने लखनऊ चिड़ियाघर को तीन
जेब्रा दिए थे. एक जेब्रा की अचानक मौत हो गई. डर कर भागने पर जेब्रा को कल गंभीर
चोट लग गई थी. चोट गंभीर होने के
कारण तोड़ा
जेब्रा ने दम तोड़ दिया.29 नवम्बर को
मुख्यमंत्री का चिड़ियाघर में आगमन है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment