Latest News

Tuesday, November 30, 2021

बच्ची के साथ हुऐ दुष्कर्म में स्कूल मालिक को गिरफ्तार करने की मांग

लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में दरिंदगी की शिकार नौ वर्षीय बच्ची को न्याय दिलाने के लिए राजनैतिक दल और संस्थाएं आगे आने लगी है। इसी क्रम में सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने सनबीम स्कूल के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है| शशि प्रताप सिंह ने कहा कि सनबीम स्कूल लहरता के मालिक की गिरफ्तारी हो और कक्षा 3 की बच्ची के साथ बलात्कार जैसी घटना के अभियुक्त को पकड़ कर खानापूर्ति करना घटना को दबाना यह एक साजिश है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में cc tv लगा देने से मालिक दीपक मधोक का जिम्मेदारी खत्म नही होती। सीसीटीवी कैमरा से कक्ष में स्टाफ की निगरानी न होना और उस जगह पर कैमरा निरीक्षक को कैमरा कक्ष में होना चाहिये था।

 


अगर सीसीटीवी कैमरा होता तो यह दुर्दांत घटना नही होती

शशि प्रताप सिंह ने कहा कि कैमरा कक्ष में निरीक्षक नही रखना यह प्रवन्धक पर सवाल उठता है। सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि स्कूल के मालिक के ऊपर भी उसी धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए जिस धारा में कुकर्मी को किया गया है और जेल भेजा जाय| जिससे की इस तरह की कभी कोई घटना न हो। उन्होंने कहा कि स्कूल फीस में निरीक्षक का भी पैसा लिया जाता है लेकिन उस जगह कर्मचारी की भर्ती नही करना ऐसे वारदात को बढ़ता है। जुर्म दोनों का बराबर है। रसूख वाले लोगो पर कारवाई नही होना यह सरकार की भी लापरवाही को दर्शाता है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment