यूपी के सहारनपुर के प्रमुख मुस्लिम नेता एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञा यात्रा में भाग लेकर खुद के सपा में जाने की अटकलों को फिलहाल विराम दे दिया।
मसूद बेहट के शाकुम्बरी देवी गेट से शुरू हुई कांग्रेस की
प्रतज्ञिा यात्रा में इमरान पार्टी के बड़े नेताओं के साथ शामिल हुये। इस यात्रा
में आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व
मंत्री एवं पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व
सांसद एवं पूर्व राजनयिक एवं पत्रकार मीम अफजल,
कांग्रेस
के सहारनपुर जिले के दोनों विधायक नरेश सैनी और मसूद अख्तर, प्रदेश महासचिव एवं सहारनपुर के कांग्रेस मंडल प्रभारी डाॅ.
संजीव शर्मा,प्रदेश सचिव गौरव भाटी,राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर आदि प्रमुख नेता शामिल रहे।
यात्रा
को हरी झंडी दिखाने के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारतीयता की
बात की है। कांग्रेस ने किसी जाति विशेष और ना धर्म की पार्टी है। प्रियंका गांधी
ने जब प्रतज्ञिा की बात कही तो उन्होंने नौजवान,
रोजगार
की ही बात की है। कांग्रेस प्रदेश के विकास की बात करती है। प्रियंका देश में रहने
वाले सभी नागरिकों के हितों की बात करती हैं चाहे वह किसी जाति और किसी भी धर्म से
ताल्लुक रखता हो।
कांग्रेस की यह प्रतज्ञिा यात्रा बेहट से चलकर सहारनपुर
देहात, विधानसभा क्षेत्र से सहारनपुर
नगर में प्रवेश करेगी और रविवार को चिलकाना रोड़ स्थित वीर अब्दुल हमीर चौक से
यात्रा शुरू होकर रामपुर मनिहारान, नानौता
के रास्ते देवबंद से होती हुई मुजफ्फरनगर की ओर रवाना होगी।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment