यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चार पुरानी भर्तियों में 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ देने के लिए 22 नवंबर तक आवेदन में संशोधन करने का मौका अभ्यर्थियों को दे
दिया है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया
है।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in
के
ईडब्ल्यूएस सेगमेंट पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या आदि विवरण भरक स्वयं के आर्थिक
रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी होने संबंधी जानकारी भरेंगे। अनारक्षित श्रेणी के
अभ्यर्थियों के लिए ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में चिह्नांकन किए जाने
की आवश्यकता है। अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा इस संबंध में कोई अतिरिक्त
सूचना नहीं भरी जाएगी।
इसके लिए
कोई नया आवेदन पत्र नहीं लिया जा रहा है। आर्थिक आरक्षण का लाभ लेने का दावा करने
वालों को अभिलेख परीक्षण के समय प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा। आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग की श्रेणी में चिह्नांकन किए जाने का दावा करने के लिए कोई अतिरिक्त
शुल्क नहीं देना होगा। इन भर्तियों की लिखित परीक्षा की तिथियां आवेदन पत्र में
संशोधन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर दी जाएंगी।
किन भर्तियों पर मिलेगा फायदा
सम्मिलित
तकनीकी सेवा परीक्षा-2016 भर्ती के
486 पद
सम्मिलित
अवर अभियंता एवं उपवास्तुविद परीक्षा 2016
भर्ती के
पद 489
सम्मिलित
अवर अभियंता संगणक एवं फोरमैन परीक्षा-2018
भर्ती के
1477 पद
राज्य
कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) परीक्षा-2018
भर्ती के
16 पद
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment