उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बीजेपी के मंत्री और विधायक आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मंत्री उपेंद्र तिवारी और आनंद स्वरूप शुक्ला के बाद अब बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया है। सुरेंद्र सिंह ने सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के प्रमुख ओपी राजभर की तुलना भैंस से कर दी है। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया।
बीजेपी
विधायक सुरेंद्र सिंह से उनके आवास पर पूछे गए एक सवाल पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओमप्रकाश राजभर की तुलना भैंस से कर दी। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने प्रयास किया था कि साथ में रहकर उनके स्वभाव में
सुधार होगा, लेकिन
यहां से निकलते ही वे फिर भैंसें की तरह गंदगी के बीच पहुंच गए हैं। भैंसें को
इंसान बनाना प्रकृति के बस की बात नहीं है। बाद में बात को संभालते हुए कहा कि
ओमप्रकाश का स्वभाव भैंसें जैसा है।
इतना
पर ही नहीं रुके विधायक सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिलेश यादव को औरंगजेबी परंपरा का पोषक बताया। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस अखिलेश यादव ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर
कब्जा कर लिया था वो खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर बता रहा है। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस देश के नेता मोदी
और योगी हैं, और
रहेंगे। उनके नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। बेटी, खेती से लेकर सभी सुरक्षित हैं।
उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment