हरिद्वार लक्सर के बीच ट्रैक डबलिंग के कार्य के चलते रेलवे विभाग ने दिल्ली मंडल की ट्रेनों में फेरबदल किया है। मेरठ से गुजरने वाली छह ट्रेनें रद रहेंगी। विभिन्न रूटों से गुजरने वाली आठ ट्रेनें मेरठ से होकर गुजरेंगी। 26 अक्तूबर से यह फेरबदल लागू किया जाएगा। मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच रेलवे ट्रैक को डबल करने का कार्य चल रहा है, जिससे हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें लगातार बाधित हो रही हैं। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लक्सर में रेल विभाग ने ब्लॉक लिया है, जिससे 30 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें मेरठ से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें हैं।
इतनी ट्रेनों का रूट डायवर्जन
लक्सर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 5011 और चंडीगढ़ से लक्सर जाने वाली ट्रेन संख्या 5012 सप्ताह में 4 दिन मेरठ
से होकर गुजरेगी। पटना से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन संख्या 3055 और जम्मू से पटना तक जाने वाली ट्रेन संख्या 3056 भी मेरठ से होकर गुजरेगी तिनसुकिया से अमृतसर जाने वाली
ट्रेन संख्या 5933 मेरठ से होकर गुजरेगी। चंडीगढ़
से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन संख्या 3255
भी मेरठ
से होकर गुजरेगी। अमृतसर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन संख्या 2358 और कोलकाता से अमृतसर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 2318 भी मेरठ से होकर गुजरेगी कोलकाता से नांगल डैम जाने वाली
ट्रेन संख्या 2355 और गाजीपुर सिटी से माता वैष्णो
देवी कटरा तक जाने वाली ट्रेन संख्या 4655
भी मेरठ
से होकर गुजरेगी। इन सभी ट्रेनों का ठहराव मेरठ का सिटी स्टेशन रहेगा।
इतनी ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक कब से निरस्त
2055 देहरादून- दिल्ली 26 से 29 अक्टूबर
तक
2056 नई दिल्ली- देहरादून 26 से 29 अक्टूबर
तक
4310 देहरादून- उज्जैन 26 अक्टूबर को
4309 उज्जैन - देहरादून 27 अक्टूबर को
4318 देहरादून- इंदौर 29 अक्टूबर को
4317 इंदौर-देहरादून 30 अक्टूबर को
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment