UPSESSB (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड) और जिला विद्यालय निरीक्षकों की लापरवाही के कारण एक बार फिर से चयनित शिक्षक परेशान हैं। काफी दबाव के बाद चयन बोर्ड ने 30 सितंबर की देर रात प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) सामाजिक विज्ञान और कला 2016 का संस्था आवंटन तो जारी कर दिया लेकिन इसमें कई खामियां हैं। कई शिक्षक ऐसे हैं जिनका चयन बालक वर्ग में हुआ है लेकिन उन्हें बालिका विद्यालय दे दिया गया।
Friday, October 08, 2021
बड़ी लापरवाही UPSESSB की, बालक वर्ग में चयनित TGT शिक्षक को दे दिया गर्ल्स
चयनित
शिक्षक सुनील कुमार पंडित का कहना है कि उनको आरजी इंटर कॉलेज मेरठ आवंटित किया
गया है। उन्होंने जब स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रजनी रानी शंखधर से फोन पर बात की
तो उन्होंने बताया कि स्कूल बालिकाओं का होने के कारण उनकी नियुक्ति नहीं हो सकती।
इसलिए चयन बोर्ड से दूसरी संस्था आवंटित कराएं।
इसी
तरह प्रशिक्षित स्नातक कला के लिए चयनित शिक्षक केके तिवारी का कहना है उनका आवंटन
जैन इंटर कॉलेज मेरठ हुआ है। अल्पसंख्यक कॉलेज होने के कारण नियुक्ति नहीं हो पा
रही है। टीजीटी कला के ही जय प्रकाश की नियुक्ति में भी अड़चन आ रही है। ऐसा पहली
बार नहीं हुआ है। पिछले साल घोषित 2016 के कई विषयों के परिणाम में सफल 300 से
अधिक चयनित शिक्षक चयन बोर्ड की लापरवाही के कारण समायोजन के लिए भटक रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment