Latest News

Sunday, October 10, 2021

UPSESSB : 11 विषयों के प्रवक्ता का साक्षात्कार 21 से 30 अक्तूबर तक

UPSESSB : सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के शेष 11 विषयों के साक्षात्कार 21 से 30 अक्तूबर 21 तक कराए जाएंगे। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने परिणाम जारी करने के 24 घंटे के अंदर साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया।




शुक्रवार की शाम नागरिक शास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी, कृषि, शिक्षाशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य तथा संगीत गायन का परिणाम घोषित हुआ था। 21 अक्तूबर 21 को पहले दिन ही 525 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

प्रवक्ता हिंदी के 1635 सफल अभ्यर्थियों में से 315 का इंटरव्यू पहले दिन 21 अक्तूबर को होगा। भूगोल के 210 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी 21 को होगा। चयन बोर्ड में साक्षात्कार के लिए प्रतिदिन पांच बोर्ड गठित हो रहे हैं, ऐसे में एक दिन में इतने अधिक अभ्यर्थियों का गुणवत्तापूर्वक साक्षात्कार संपन्न होने पर लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 अक्तूबर 21 तक चयन प्रक्रिया पूरी हो जानी है। पूर्व में घोषित 12 विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 20 अक्तूबर तक होने हैं।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment