राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन वाराणसी इकाई के
प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी से सर्किट हाउस में
शनिवार को मुलाकात की। संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने 18
सूत्री ज्ञापन सौंपा। उसमें मुख्य रूप से प्रधानों का मानदेय
बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने प्रधानों के सामने आ रही व्यवहारिक दिक्कतें
बताईं। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ
सभी जातियों को दिया जाय। प्रधानों ने प्राथमिक विद्यालयों व पंचायत भवनों के
बिजली बिल चुकाने और विकास कार्य के लिए फंड के अभाव की समस्या रखी। पंचायती राज
मंत्री ने सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक
अध्यक्ष सेवापुरी नितिन सिंह, पूर्व
जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर, जिला
उपाध्यक्ष बेचू राम चौहान, प्रधान
गगन सिंह, सोनू सिंह,
घनश्याम यादव, ओमप्रकाश
वर्मा आदि मौजूद थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment