Latest News

Saturday, October 30, 2021

भाजपा का पूर्वांचल प्ला्न: CM योगी का मंडल अध्यिक्ष-प्रभारियों संग गोरखपुर में मंथन बैठक शुरू

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष और प्रभारियों को सहेजने में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आज गोरखपुर में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मण्डल के 12 जिलों के मण्डल अध्यक्षों और मण्डल प्रभारियों के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इस मौके पर मौजूद हैं।




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन एवं विवेक ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। यह बैठक योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में हो रही है। आपको बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 44 सीटों पर परचम लहराया था। इसके अलावा 02 सीटों पर सहयोगी दल को सफलता मिली थी।


ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ इन सीटों पर संगठन की सफलता को दोहराने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं। इन 62 विधानसभा क्षेत्रों में 286 मंडल हैं, जिनमें मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी हैं। बैठक में सभी 12 जिलों के जिलाध्यक्ष, 12 जिलों के जिला प्रभारी, 62 विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भी आमंत्रित किए गए हैं। 31 सदस्यीय क्षेत्रीय कार्य समिति भी बैठक का हिस्सा है। इसके अलावा क्षेत्रीय पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment