वाराणसी जिले के राजातालाब के भवानीपुर गांव में पाकिस्तान का झंडा फहराने पर 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से पाकिस्तानी झंडा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपित युवक दर्जी का काम करता है।
भवानीपुर में शुक्रवार को जुमे के दिन शेखू के पुत्र ताज
मोहम्मद ने अपनी छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया। आसपास के लोगों ने देखा तो
विरोध किया। इस दौरान तनाव की स्थिति भी बन गई। वह झंडा उतारने के लिए तैयार नहीं
हुआ। इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दी गई। पुलिस ने छत से झंडा उतरवाया। पुलिस ने
रात में ही उसे हिरासत में ले लिया। राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि देश
विरोधी गतिविधियों में उसपर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक को झंडे समेत गिरफ्तार
कर लिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर
पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment