Latest News

Wednesday, October 13, 2021

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बढ़ सकता है बिजली संकट!

यूपी में बिजली संकट से मचे हाहाकार से लोगों का पारा हाई होने लगा है। अघोषित बिजली कटौती से समस्या और बढ़ रही है साथ ही बिजली खपत से कम मिल रही बिजली भी बड़ी वजह है। जिले भर में बिजली की सप्लाई 30 मिलीयन यूनिट कम हो गई है। इसके चलते ही खीरी जिले की बिजली सप्लाई बेपटरी होकर रह गई। खीरी जिले में बिजली सप्लाई को लेकर दो सर्किल में बांट कर बिजली सप्लाई की जा रही है। जिलेभर में 110 मिलीयन यूनिट की खपत है।




पिछले पंद्रह दिनों में 30 मिलियन यूनिट की सप्लाई कम मिली है। इसके साथ ही मौजूदा समय में एक दिन में बिजली खपत बढ़ कर साढ़े तीन मिलियन यूनिट पहुंच रही है। करीब एक माह पहले बिजली की खपत पौने दो मिलियन यूनिट ही रही है। लखीमपुर सर्किल की बात की जाए तो सितंबर में बिजली की खपत 55 मिलीयन यूनिट रही है। बीते पंन्द्रह दिन में इसमें 15 मिलीयन यूनिट कमी हुई है। लखीमपुर शहर की बात की जाए तो मौजूदा समय में बिजली खपत 20 मिलीयन यूनिट  की है। मिल रही सप्लाई 16 मिलियन यूनिट हो गई है। इस तरह से लखीमपुर शहर में ही बिजली सप्लाई 4 मिलियन यूनिट कम है।


बिजली किल्लत रही शहर में बुधवार को

शहर में बिजली सप्लाई तीन मोहल्लों में घंटो बंद रही। वहीं कई जगहों पर लोकल फाल्ट और लोवोल्टेज की भी समस्या बनी रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है। इससे लोगों में रोष बढ़ रहा है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment