सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारें पहले भी थीं लेकिन विकास नहीं था। अब सरकार भी है और विकास भी। जब से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, यूपी बदल गया है। शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा कि पहले पहले त्योहार आते थे तो कर्फ्यू लग जाता था, अब त्योहार आते हैं तो कोरोना महामारी भी भाग जाती है। आज हम कोरोना को पूरी तरह रोकने में सफल हुए हैं। यूपी 44 योजनाओं के साथ देश में नंबर वन है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बुधवार
को महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिया के लोकार्पण समारोह एवं
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 12 फुट उची
कांस्य प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मंच पर उप
मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सड़कें जर्जर थी, लोगों को
बिजली के लिए तरसना पड़ता था। शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी।
लोगों की सुरक्षा पर कोई ध्यान ही नहीं था। 2017 में जब बीजेपी
की सरकार प्रदेश में आई तो सड़कें भी बनीं। गांव-गांव बिजली पहुंची। शिक्षा और
स्वास्थ्य को लेकर ऐतिहासिक कार्य हुए। सुरक्षा को लेकर तो संदेह ही खत्म हो गया।
कोरोना जैसी महामारी भी टिक नहीं सकी।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास का रास्ता जो बंद था,
उसे खोलने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया। आज बदला हुआ यूपी सबके
सामने है। हम कोरोना को पूरी तरह रोकने में सफल हुए हैं। पहले लोग उत्तर प्रदेश के
विकास की कल्पना भी नहीं करते थे। अब तो 44 योजनाओं
के साथ यूपी देश में नंबर वन है। सीएम योगी ने कहा कि 20
अक्तूबर को प्रधानमंत्री कुशीनगर आ रहे हैं। कुशीनगर में
इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेडिकल कालेज की सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी
ने प्रदेश में खुल चुके और खुल रहे मेडिकल कालेजों की सूची भी गिनाई। बताया कि
अगले महीने पीएम एम्स का उद्घाटन करने गोरखपुर भी आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने
सरकार के उस नारे को भी दोहराया कि जब सोच ईमानदार तो काम दमदार।
नकल का
कारोबार खत्म किया हमने: दिनेश शर्मा
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार
से पहले प्रदेश में नकल का कारोबार था। सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ नकलविहीन
परीक्षा कराने में सफलता हासिल की। नई शिक्षा नीति की वजह से शिक्षा व्यवस्था की
बेहतरी के लिए व्यापक परिवर्तन किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंच
से हर महाविद्यालय में बन रहे प्लेसमेंट सेट, शिक्षकों
के नए पदों के सृजन और नए वि़द्यालयों, महाविद्यालयों
और विश्वविद्यालयों के खोले जाने की भी जानकारी दी। आभार ज्ञापन प्रदेश की उच्च
शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने किया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment