Latest News

Tuesday, October 26, 2021

सपा अध्यक्ष पुर्वांचल की मजबूत पार्टी सुभासपा से गठबन्ध का करेगे ऐलान

27 अक्टूबर को सुभासपा का 19वां स्थापना दिवस मऊ के हलधरपुर होगा| इस होने वाली महापंचायत के मुख्य अतिथि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रहेंगे और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में करीब 1.5 लाख लोगो के सामने सपा से गठबंधन का ऐलान करेंगे|

 


सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार हटाने की नींव रखेंगे| इस महापंचायत में करीब 1.5 लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। जो भाजपा सरकार से ऊब चुके लोगो का विकल्प होगा। सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि यह सपा और सुभासपा का गठबन्ध का 2022 के चुनाव के लिए होगा।

 

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के मऊ में 27 अक्टूबर को ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के सुभासपा के गठन के 19 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए वाराणसी से प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह, विधायक कैलाशनाथ सोनकर जी, नित्यानंद पांडेय के नेतृत्व में 53 बस तथा 97 चार पहिया वाहन से जनता हलधरपुर मऊ के लिये सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment