Latest News

Monday, October 11, 2021

अब बाबतपुर टर्मिनल से विमान तक पहुंचाएगी लग्जरी बस

बाबतपुर एअरपोर्ट पर अब हवाई जहाज तक पहुंचने के लिए यात्रियों को पैदल ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। बाबतपुर एअरपोर्ट (लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) पर इस माह के अंत तक शटल बस सेवा शुरू हो जाएगी।



बाबतपुर एअरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने लग्जरी बस मंगा भी ली है। बाबतपुर एअरपोर्ट पर एयरोब्रिज की संख्या कम होने से विमानों को 100 से 200 मीटर दूर खड़ा करना पड़ता है। ऐसे में टर्मिनल भवन से विमान तक यात्रियों को पैदल जाना पड़ता है। जिसको देखते हुए शटल बस सर्विस सेवा प्रारंभ की जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने पिछले दिनों शटल बस सेवा के लिए व्हीकल लेन मार्किंग कार्य के लिए भूमि पूजन किया था। एयरपोर्ट निदेशक ने सभी एयरलाइंस कंपनियों से बसें मंगाने के लिए कहा था। स्पाइसजेट के स्थानीय मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कंपनी की बस पहुंच गई है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment