काउंसिलिंग में देरी के चलते छात्रों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में जमकर हंगामा किया। सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद शोरशराबा करते छात्र प्रशासनिक भवन के भीतर घुस गए। भोजनावकाश के लिए निकले कुलपति को भी छात्रों से रोक लिया और कुलपति समस्या बताई। कुलपति ने छात्रों की समस्या के निवारण की बात कही। शाम को उन्होंने छूटे छात्रों की काउंसिलिंग के लिए आदेश भी जारी कर दिया।
सोमवार
को बीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग का अंतिम दिन था। बड़ी संख्या में
अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था,
मगर धीमी
रफ्तार के कारण दो बजे तक आधे छात्रों की ही काउंसिलिंग हो सकी। कर्मचारी
भोजनावकाश के लिए उठने लगे तो अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। कुछ छात्रनेता भी
मौके पर पहुंच गए और नाराज अभ्यर्थियों को लेकर प्रशासनिक भवन की तरफ बढ़े। विद्यापीठ
के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की,
मगर
धक्कामुक्की के बाद छात्र भीतर घुस गए। चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में बैठकर छात्रों
ने काउंसिलिंग जारी रखने और सभी अभ्यर्थियों को मौका देने की मांग की। इसी समय
निकल रहे कुलपति प्रो. एके त्यागी को भी छात्रों ने रोक लिया और अपनी समस्या बताई।
कुलपति ने छात्रों को शांत कराया और उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। कुलपति
से मिलने वाले छात्रों में आलोक रंजन, संजय यादव, अभिषेक यादव, अभिषेक सोनकर, शशि प्रकाश चंदन, रविन्द्र पटेल, शिवजनक गुप्ता, प्रियेषु यादव, प्रभु पटेल, शुभम पाल, प्रकाश मोदनवाल शामिल थे।
इस
आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment