Latest News

Wednesday, October 27, 2021

योगी सरकार पांच लाख किसानों को देने जा रही है! सीएम खाद की कमी पर एक्शन में दिखे

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाद के जमाखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि कुछ जिलों से कलाबाजारियों व जमाखोरों द्वारा डीएपी खाद के कृत्रिम अभाव बनाने की शिकायत मिली है। कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इनका संज्ञान लेते हुए व्यवस्था सुचारू बनाई जाए। संबंधित जिलों के डीएम ऐसे हर मामलों का त्वरित निस्तारण कराएं। जमाखोरों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में किसानों को परेशानी न हो।

 


सीएम योगी ने यह भी कहा कि बाढ़, अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसान भाइयों को तत्काल फसल क्षतिपूर्ति की जाए। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच लाख किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए चिह्नित किया गया है। एक भी किसान, जिसकी फसल बाढ़, अतिवृष्टि से खराब हुई हो, उनकी क्षतिपूर्ति जरूर की जाए। यह काम पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्था सुचारु बनी रहे। डीएम स्वयं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें। जिलों में नोडल अधिकारी एक्टिव रहें और किसानों को भुगतान में देरी न होने पाए।

 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हित संरक्षण के लिए संकल्पित है। इस दिशा में अनेक प्रयास किए गए हैं। कर्मचारियों की समस्या समाधान के लिए उच्चस्तरीय समितियां गठित की गई हैं। यथाशीघ्र संवाद कर उनकी मांगों पर फैसला किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी भी अपने अधीनस्थ कार्मिकों से सतत संवाद करते रहें।

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment