सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने भाषणों के दौरान विवादित टिप्पणी करके पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके बुधवार को भी ऐसा ही कुछ बोल गए। पार्टी द्वारा अपने 19वें स्थापना दिवस पर आयोजित महापंचायत में सत्तारूढ़ बीजेपी की आलोचना के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के खजाने का जिक्र करते हुए कहा, जितना बीजेपी दो महीने में खर्चा करती है उतना एक महीने में हमारे बिरादर खाली दारू पी जाते हैं।
हालांकि, अगले ही
पल राजभर ने लोगों से पूछा कि शराब बंद होनी चाहिए कि नहीं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा, कितने लोग चाहते हैं कि दारू बंद हो जाए। दोनों हाथ उठाकर
बताइए कि दारू बंद करना चाहते हैं.... ठीक रहेगा?
इस दौरान
मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इस
महापंचायत में समाजवादी पार्टी और सुभासपा के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया
गया। गौरतलब है कि महापंचायत में कई महिला वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण
शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में महिलाओं को इसकी वजह
से तरह-तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ता है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment