Latest News

Monday, October 25, 2021

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बीजेपी छल कपट के दलदल में झूठ के फूल खिलाने में लगी

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी अपने छल, कपट व धोखे के दलदल में केवल झूठ का फूल खिलाने में लगी है लेकिन जनता इस बार बीजेपी के झूठ को बेनकाब कर सत्ता से बाहर करने जा रही है। बीजेपी ने  किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन उसके राज में महंगाई जरूर दोगुनी हो गई है।




बहुजन समाज पार्टी से बाहर हुए दो बड़े नेता लालजी वर्मा व राम अचल राजभर सोमवार को सपा के साथ आ गए। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आम लोगों के साथ अन्याय व उत्पीड़न हो रहा है। बीजेपी सरकार लगातार चीजें बेच रही है। कुशीनगर में हाल ही में लोकार्पित किए गए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए धन व जमीन समाजवादी पार्टी सरकार में उपलब्ध कराया गया था। बीजेपी नेता उस हवाई अड्डे का उद्घाटन करने नहीं देखने गए थे और संभव है कि आने वाले दिनों में वे उस हवाई अड्डे को भी बेच डालें।


सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि वह छात्रों को टेबलेट बांटेंगे, वह पिछले साढ़े चार सालों से क्या कर रहे थे। सरकार हवाई अड्डे, बंदरगाह, जमीन और अन्य चीजों को निजी कंपनियों के हाथ बेच रही है और यूपी की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। सरकार में मंत्री दूसरे मंत्री पर व अधिकारी दूसरे अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र लिखा है लेकिन उस पर कुछ होना नहीं है। 

 

कृषि कानून वापस ले सकती है बीजेपी सरकार 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी और पंजाब के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी विवादास्पद कृषि कानून वापस ले सकती है और चुनाव के खत्म होने के बाद फिर इसे लागू कर देगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बदलने की बात सबसे पहले अधिकारी ही भांप लेते हैं, इसलिए ज्यादातर बड़े अधिकारी अब हमसे संपर्क में आ रहे हैं। 


प्रियंका गांधी पर बोले अखिलेश 


सपा अध्यक्ष अखिलेश से पूछा गया कि वह विमान में प्रियंका गांधी से मिले थे तो अखिलेश याव ने कहा कि अब वह अगली बार कोशिश करेंगे कि वह मास्क में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग को फालो करें। अखिलेश यादव ने एक सवाल पर कहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लागत कम कर उसकी गुणवत्ता से समझौता किया गया है। 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment