वाराणसी: कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 01 पर बने एक्जीक्यूटिव लाउंज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहंदीगंज से वर्चुअल उद्घाटन किया है। यहां यात्रियों को 100 रुपए (85 रुपए चार्ज और 15 रुपए टैक्स) में एक घंटे वीआईवी सुविधा मिलेगी। इसमें वाईफाई, चाय या कॉफी, बिस्किट, टीवी और यूरिनल की व्यवस्था की गई है। एक घंटे बाद बफर टाइम दिया जाएगा, जिसका चार्ज नहीं लगेगा। इसकी डिजाइन पंचतत्व यानी पृथ्वी, आकाश, वायु, अग्नि और जल पर आधारित है।
लाउंज की सुविधाओं के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए IRCTC की अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक रजनी हसीजा ने बताया कि IRCTC का यह सातवां लाउंज है। ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर खड़े
रहने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधाजनक होगा। लाउंज में वाराणसी की कला, संस्कृति के साथ यहां के पर्यटन की जानकारी मिल सकेगी। यहां
शहर से जुड़ीं प्रसिद्ध वस्तुओं की खरीदारी भी यात्री कर सकेंगे। इस अवसर पर
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम (फ्रेट) रेखा शर्मा, जीजीएम (समूह महाप्रबंधक) आशीष कुमार, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार रहे।
कैंट लाउंज में मिलेगी सुविधा
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की सीढ़ी के पास
बना एग्जीक्यूटिव लाउंज प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद शुरू कर दिया गया है। फूड
एरिया में आकर आप कुछ भी आर्डर कर सकते हैं। साउथ इंडियन फूड भी है। लाउंज में
चैनल म्यूजिक, वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, टीवी, रेल
सूचना डिस्प्ले, हॉट व सॉफ्टपेय, विविध पद्धतियों के भोजन,
आराम
कुर्सियां, लगेज रैक व लॉकर, वॉश एवं चेंज सुविधा वाले रेस्टूरेंट-रूम, शू-शाइनर, समाचारपत्र, पत्रिकाएं, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फाटो
स्टेट और फैक्स सुविधाओं वाले पूर्णत: परिचालित बिजनेस सेंटर और टिकट, होटल व कैब की बुकिंग के लिए ट्रैवल डेस्क की सुविधा मिलेगी।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment