मिर्जापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के कुरकुठिया पांडेय (बेलवरिया) गांव में गुरुवार की सुबह आशनाई के शक में डी-फार्मा के छात्र की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक सुबह घर से मार्निंग वॉक पर निकला था। पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार है।
देहात
कोतवाली क्षेत्र के कुरकुठिया पांडेय (बेलवरिया) गांव निवासी 23 वर्षीय
कृपाशंकर पुत्र मंगला प्रसाद बिंद डी-फार्मा का छात्र था। वह एक मेडिकल की दुकान
पर भी कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग पांच बजे टहलने निकला था। टहलते
हुए वह किरतार तारा गांव के समीप पहुंच गया था। आशनाई के शक में गांव निवासी तीन
व्यक्तियों ने छात्र की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी और रस्सी से उसका गला कस दिया।
पिटाई से छात्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन पहुंच
गए। छात्र की पिटाई करने के बाद आरोपी भाग निकले।
परिजनों
ने जख्मी छात्र को आनन-फानन में एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक
उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बावजूद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों
ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल गेट के सामने
सड़क जाम करने का प्रयास किया। लेकिन शहर कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर
शांत कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के
पिता मंगला प्रसाद बिंद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किरतारतारा निवासी लालबहादुर
व दो अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच
में जुट गई है। पुलिस ने आरोपित लालबहादुर को हिरासत में ले लिया है। जबकि दो अन्य
आरोपित अभी तक फरार हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
चार भाइयों में सबसे छोटा था कृपाशंकर
चार
भाइयों में मृतक कृपाशंकर सबसे छोटा था। तीन भाई संजय, दीपचंद्र
व दीपक हैं। संजय सफाईकर्मी है। जबकि दीपचंद्र एक प्राईवेट खून जांच केंद्र में
कार्य करता है। कृपाशंकर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल गेट पर
मौजूद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया।
पुलिस मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया
सुबह कृपाशंकर की मौत के
बाद दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले
गए। पुलिस की मौजूदगी में देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनहिया घाट पर देर शाम शव का
अंतिम संस्कार कराया गया। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात रही।
एएसपी सिटी संजय वर्मा के
अनुसार आशनाई के शक में सुबह
टहलने निकले छात्र की आरोपित ने दो अन्य के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी
थी। जिससे छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपित को शक था कि छात्र उसकी
पत्नी से मिलता जुलता था। सुबह उसके घर के पास छात्र बैठा था। उसी दौरान आरोपित ने
अपने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसकी उपचार के
दौरान मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment