Latest News

Friday, October 08, 2021

करोड़ों का नए नोट लेकर जा रहा ट्रक अचानक हुआ खराब

RBI कानपुर से करोड़ों की सरकारी रकम से भरा कंटेनर मेरठ के बहचौला गांव के सामने सुबह खराब हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। गंगानगर और इंचौली थाने से पुलिस टीम को कंटेनर की सुरक्षा में लगाया गया। इंचौली थाने में करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद कंटेनर में आई खामी को ठीक किया गया। बताया गया कि कंटेनर कानपुर से उत्तराखंड के रवाना हुआ था। 




इंचौली इलाके में मवाना रोड स्थित बहचौला गांव के सामने सुबह करीब 10:30 बजे एक कंटेनर खराब हो गया। इसके साथ अधिकारियों की गाड़ी और पुलिस फोर्स भी थी। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में इंचौली व गंगानगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कंटेनर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इससे आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। कई लोग कंटेनर के आस-पास ताकझांक करने लगे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कानपुर से चार कंटेनर सरकारी रकम लेकर उत्तराखंड जा रहे थे। इसी बीच एक कंटेनर की वायरिंग शॉर्ट हो गई। कंटेनर में करोड़ों की सरकारी रकम थी, इसलिए फौरन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए घटना स्थल को सील कर दिया गया। करीब तीन बजे तक कंटेनर को ठीक करने का प्रयास जारी रहा लेकिन सफलता नहीं मिली तो इंचौली पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई। कंटेनर को खींचकर थाने ले जाया गया। यहां काफी मशक्कत के बाद कंटेनर को ठीक कराया गया। 

पांच घंटे तक अटकी रहीं सांसें

No comments:

Post a Comment