Latest News

Tuesday, October 05, 2021

पीएम मोदी ने आवास पाने वालों को दिया होमवर्क, बताया-कैसे प्रसन्नत होंगे भगवान राम

 पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने लखनऊ में 'आजादी का अमृत महोत्‍सव' कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय 'न्‍यू अर्बन इंडिया' कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की चाभी डिजिटली सौंपीं। पीएम ने कई लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है। पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिवाली के दिन अपने घर पर दो दीये जरूर जलाएं। उस दिन अयोध्‍या में साढ़े सात लाख दीये जलेंगे। उधर अयोध्‍या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे। यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्‍न होंगे। 




पीएम मोदी ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इस मौके पर अपने सम्‍बोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। पीएम आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। ये लोग अब लखपति हैं।

No comments:

Post a Comment