वाराणसी के प्रतिष्ठित CHS स्कूल और BHU के NCC में एडमिशन दिलाने के नाम पर पांच बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गंगापुर के रहने वाले एक शख्स ने इन बच्चों के साथ कुकर्म किया। सभी बच्चे चौबेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपित गंगापुर निवासी मुरारी लाल इन बच्चों के परिवार से घुला-मिला था और इनको जानता था।
ऐसा आरोप है कि मुरारी लाल ने उनके परिवार और बच्चों को NCC कामच्छा स्थित CHS स्कूल में प्रवेश दिलाने के
नाम पर बहकाया था। वह खुद को BHU के NCC में कर्मचारी बताता था और खाकी
रंग की ड्रेस भी पहनता था ताकि लोग विश्वास करें। सोमवार शाम बच्चे और परिजन BHU पुलिस चौकी के कार्यवाहक प्रभारी प्रीतम तिवारी के यहां शिकायत
लेकर पहुंचे तो मामला खुला। लंका पुलिस ने आरोपित मुरारीलाल को गिरफ्तार कर लिया
है। पुलिस के मुताबिक मुरारीलाल ने कबूल
किया है कि उसने 11 से 14
साल तक
की उम्र के बच्चों के साथ कुकर्म किया।
गौरतलब
है कि BHU का CHS बेहद प्रतिष्ठित स्कूल माना
जाता है। यहां प्रवेश के लिए देशभर के बच्चों में हर साल मारामारी होती है। छठी, नौंवी और 11वीं में प्रवेश के लिए कई
राज्यों में सेंटर बनाये जाते हैं और लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर
पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment