Latest News

Thursday, October 21, 2021

मंत्री उपेंद्र तिवारी का बेतुका बयान- 95% लोग नहीं करते पेट्रोल का उपयोग, मुठ्ठी भर लोग चलाते हैं चार पहिया गाड़ी - www.purvanchalkhabar.co.in

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बेतुकी बयानबाजी की है। यूपी के जालौन पहुंचे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा, मुट्ठी भर लोग ही चार पहिया की गाड़ी चलाते हैं, उन्हें ही पेट्रोल की आवश्यकता होती है। 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि लोगों को 100 करोड़ से अधिक टीके की खुराक मुफ्त दी गई। यदि आप ईंधन की कीमत प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें, तो कीमतें अब भी बहुत कम हैं। देश में डीजल-पेट्रोल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। मंत्री उपेंद्र तिवारी के इस बयान से विपक्ष हमलावर हो गया है।


 

उत्तर प्रदेश के खेल युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी जालौन के उरई में आजादी के 75वें साल पर अमृत महोत्सव समारोह में संगोष्ठी को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार की ओर से विकास की गंगा बह रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार मुफ्त शिक्षा, मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त राशन दे रही है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई चीज डीजल-पेट्रोल से नहीं वसूल की जा रही है। लोगों की योगी और मोदी सरकार में आमदनी बढ़ी है। उस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम हैं। 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment