उदय प्रताप कॉलेज में स्नातक की काउंसिलिंग में 25 अक्तूबर को बीएससी (कृषि) और बीकॉम मुख्य सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी है। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद प्रवेश तथा शुल्क जमा होगा।
वहीं
शनिवार को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में भौतिकी,
गणित, रसायन शास्त्र वनस्पति विज्ञान,
जन्तु
विज्ञान, एमकॉम एवं एमएससी (कृषि) में
प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का प्रवेश हुआ। पीजी में एमएससी भौतिकी विज्ञान में
25, गणित में 56, रसायन शास्त्र में 25 सीटों में कुल 25 पर प्रवेश हुआ। वनस्पति विज्ञान में 28 सीटों में कुल 25,
जन्तु
विज्ञान में निर्धारित 28 सीटों में 26, एमकॉम में 65 सीटों में 60 एवं एमएससी (कृषि) में तय 58
सीटों 48 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment