Latest News

Tuesday, October 26, 2021

लगातार 71वें सप्ताह जन अधिकार पार्टी के सदस्यों ने योगी सरकार के खिलाफ दिया धरना

जन अधिकार पार्टी के सदस्यों ने हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी बढती महगाई केंद्र द्वारा पारित कृषि कानून, नई शिक्षा निति व श्रम निति की खामियों और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किये जाने एवं क्रीमीलेयर व्यवस्था लागु करने के विरुद्ध शास्त्री घाट वरुनापुल योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और ए.सी.एम. चतुर्थ ज्ञापन दिया |




मुख्या मांगे:

  • लखीमपुर में किसानों के बर्बर हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो
  • बहु बेटियों के ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार को तुरंत रोका जाय और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो

  • नई शिक्षा निति को तत्काल हटाया जाए
  • नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए
  • डीजल – पेट्रोल पर राज्य और केंद्र द्वारा लगाये गए टैक्स को हटाया जाय जिससे कि इनका दाम कम हो सकें
  • त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वाले सभी कर्मचारियों के परिवारों को 1 करोड़ की सहायता उपलब्ध कराई जाए
  • पिछडो, दलितों, अल्पसंख्यको हत्याओ और उत्पीडन को तुरंत रोका जाए
  • केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रिय संपत्तियों का निजीकरण तत्काल प्रभाव से रोका जाए
  • मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए एक मस्ट 15000/- एक मुश्त और 7500/- हर महीने एक साल तक दिया जाए
  • सामान्य वर्ग की तरह ही अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र- छात्राओ को छात्र वृत्ति प्रदान की जाए
  • बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिले
  • किसानों को खाद, बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य उपलब्ध कराया जाय और बिजली नी:शुल्क की जाए
  • छोटे व मझले किसानो और दुकानदारों के बिजली बिल तुरंत माफ़ किया जाए
  • किसानों के गन्ने का मूल्य तत्काल भुगतान किया जाए 



·      जन अधिकार पार्टी के जिला यूनिट वाराणसी के कार्यकर्ताओ ने अपने 71वें सप्ताह में भी धरना प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार के जान विरोधी नीतियों और डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बृद्धि, 69 शिक्षक भारती में हो रही अनियमितताओं, पुरे देश में शिक्षा का पाट्यक्रम एक समान किये जाने, बेरोजगारों को तत्काल रोजगार मुहैया कराए जाने आदि को लेकर शास्त्री घाट वरुनापुल में नारेबाजी किया|

जन अधिकार पार्टी की ओर से ए.सी.एम. चतुर्थ ज्ञापन दिया गया| ज्ञापन देने वालो में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार मौर्य, युवा मण्डल प्रभारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मौर्य, महासचिव राम प्रकाश मौर्य, युवा मण्डल सचिव रमेश मौर्य, महासचिव महिला प्रकोष्ठ संगीता मौर्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, अशोक कुशवाहा, ज्योतिष मौर्य, दुर्गा प्रसाद, विनोद कुमार, हेमन्त कुमार, अजय मौर्य, जय भारत मौर्य, जय प्रकाश मौर्य आदि उपस्थित थे|     

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment