Latest News

Tuesday, October 14, 2025

दीपावली से पूर्व खाद्य सुरक्षा अभियान तेज, सैम्पल जांच के लिए भेजे गए मिठाई

वाराणसी: दीपावली के त्योहार को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के बाजारों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष निरीक्षण अभियान चलाया।दीपावली त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जांच के दौरान राजातालाब तहसील के निकट स्थित बागी स्वीट मिष्ठान से बर्फी का नमूना एवं संतोष पटेल की दुकान को साफ सफाई असंतोषजनक पाए जाने पर नोटिस निर्गत की गई। 


यह भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर थाना क्षेत्र तितावी में थाना तितावी पुलिस एवं बदमाशों के बीच पुलिस मुठभेड

जांच की सूचना पर अन्य दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही। टीम ने व्यापारियों को समझाया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ न रखें और न ही बेंचे। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।जांच के दौरान तिपहिया वाहन से मिठाइयों की विक्रय कर रहे लोहता निवासी घनश्याम के तिपहिया वाहन से पेड़ा, सोनपापड़ी का नमूना गुणवत्ता पर संदेह के आधार पर टीम द्वारा संग्रह किया गया। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बनेगा 112 मीटर ऊंचा ‘ट्विन टावर’, वीडीए ने मात्र चार दिन में दी स्वीकृति

18 हजार रुपया लागत की लगभग 88 किग्रा सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयों पेड़ा, बर्फी में मिलावट और गुणवत्ता खराब होने पर 25 हजार रुपया मूल्य की 60 किग्रा को मौके पर नष्ट कराया गया।मौके पर विक्रेता द्वारा कोई खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज यादव, संतोष, जयहिंद राम सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड,सपा में आक्रोश

No comments:

Post a Comment