Latest News

Thursday, October 09, 2025

जीआरपी के चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी०, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह हे0का0 राम सिंह, का0 दीपक कुमार गुप्ता थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी व आरपीएफ सीआईबी के कां० रोहित को साथ लेकर रेलवे स्टेशन कैन्ट वाराणसी पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं0-1 पर नामपट्ठीका के पास काशी साईंड बेन्च पर बैठा एक व्यक्ति दिखाई दिया जो हम पुलिस वालो को अपने तरफ आता देखकर अचानक सकपका कर भागना चाहा।


यह भी पढ़ें: यूपी में जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र जारी करने की नई व्यवस्था, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

जिससे अपराध की आशंका होने पर हम पुलिस वालों द्वारा जामा तलाशी ली गयी तो उसके पिट्ट बैग (नीले रंग) से कुल 40 अदद आफीसर च्वाइस फ्रूटी (OFFICER CHOICE ORIGINAL 8 PM WHISKY NET QUANTITY 180 ML) अवैध शराब बरामद हुआ, आफीसर च्वाइस फ्रूटी 8 पीएम 180 ML. अवैध अंग्रेजी शराब के साथ समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति अभियान नारी सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण- सीएम

पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शुभम चौधरी पुत्र पवन चौधरी नि० ग्राम सुध्धे थाना फूलपरास जनपद मधुबनी (बिहार) व हालपता मोहल्ला बीज गोदाम के पीछे वार्ड नं0-11 आजाद नगर भिलवाड़ा (राजस्थान) उम्र 20 वर्ष बताया तथा प्रत्येक आफीसर च्वाइस 8 पीएम फ्रूटी 180 एमएल व प्रत्येक आफीसर च्वाइस 8 पीएम फ्रूटी की अनुमानित कीमत-120 रु0 है। 

यह भी पढ़ें: अवैध रूप से संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई अभियान जारी

बरामद हुए कुल अवैध शराब की अनुमानित कीमत-4800 रु०। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 299/25 घारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें: लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी ने पांडेयपुर चौराहे पर चलाया सघन वाहन वाहन चेकिंग अभियान

No comments:

Post a Comment