Latest News

Friday, April 18, 2025

सीयूजी नंबर पर शिकायतों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, नगर आयुक्त ने दिए सख्त कार्रवाई का आदेश

वाराणसी: नगर निगम में अब जनशिकायतों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सीयूजी (कॉरपोरेट यूजर ग्रुप) नंबर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की अनदेखी या कॉल न उठाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: बनारस गैंग रेप मामले में SIT गठित; DCP समेत सर्विलांस टीम तथ्यों का बारीकी से करेंगी परिक्षण

नगर निगम की ओर से आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान और शिकायतों के निस्तारण के उद्देश्य से अधिकारियों एवं प्रमुख कर्मचारियों को सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। इन मोबाइल नंबरों पर नागरिक फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कराते हैं।

यह भी पढ़ें: एमएलसी ने पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

हालांकि, हाल के दिनों में यह शिकायतें सामने आई हैं कि कई अधिकारी और कर्मचारी इन सीयूजी नंबरों का उपयोग जनहित में नहीं कर रहे हैं। कई बार कॉल न उठाने, जवाब न देने या समस्याओं को नजरअंदाज करने की शिकायतें भी मिली हैं, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: लोकगीत गायक स्व.सुनील पाठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने दी श्रद्धांजलि..

नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल या व्हाट्सएप संदेशों का तत्काल संज्ञान लें और समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी या कर्मचारी सीयूजी नंबर पर प्राप्त शिकायतों की अनदेखी करेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, "लातों के भूत, बातों से नहीं मानेंगे"

No comments:

Post a Comment