लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। रविवार सुबह X पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा- सपा ने बसपा के साथ विश्वासघात किया। इनको माफ करना असंभव है। इन्होंने मुझ पर जानलेवा हमला किया। प्रमोशन में आरक्षण का बिल संसद में फाड़ा। बसपा ने जिन मेडिकल कॉलेज, पार्कों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा था उसे बदल दिया। सपा ने ऐसे कई जातिवादी कृत्य किए हैं।
मायावती ने कहा- कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा की भी नीयत और नीति में खोट है। यह कभी भी दलितों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती। लेकिन दलित वोट के खातिर छलावा करती रहेगी। सपा संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाजिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है। लोग इनसे सावधान जरूर रहें।
No comments:
Post a Comment