वाराणसी: चिरईगांव पुलिस चौकी पर आज एक विशेष अवसर पर विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी पंकज राय अपनी जिम्मेदारी पूरी करने पर भावपूर्ण विदाई दी गई, जबकि नए चौकी प्रभारी अनिल कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें: घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
लोगों ने कहा कि चौकी प्रभारी पंकज राय ने अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उनकी कार्यशैली को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में गहरी श्रद्धा और सम्मान था।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान
इस मौके पर चिरईगांव क्षेत्र के लोगों ने नए चौकी प्रभारी अनिल कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें अपनी पूरी सहायता का भरोसा दिलाया। नए चौकी प्रभारी अनिल कुमार भी क्षेत्र की सुरक्षा और विकास को लेकर संकल्पित दिखाई दिए और सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 और बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों और पुलिस कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस मौके को यादगार बनाने के लिए अपने विचार साझा किए और दोनों अधिकारियों को उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में ओम प्रकाश राजभर! कहा- '403 सीटों के लिए तैयार'
No comments:
Post a Comment