वाराणसी: दिनांक 5 फरवरी को डॉ. एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी तथा श्री एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी ने महाकुंभ 2025 पलट प्रवाह के संदर्भ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जूना अखाड़े के वाराणसी में आगमन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अखाड़े का निरीक्षण किया और प्रमुख सदस्यों के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज, मुख्यमंत्री आतिशी के सहयोगी पंकज 15 लाख के साथ पकड़ा गया
इसके साथ ही, माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के अवसर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संत रविदास मंदिर (सिर गोवर्धन मंदिर, लंका) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, मंदिर के प्रमुख सदस्यों के साथ चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।
यह भी पढ़ें: कैंसर के बढ़ते जोखिमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट – सीएमओ
साथ ही, स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आगंतुकों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पार्किंग स्थल, होल्डिंग एरिया समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और भीड़ नियंत्रण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जानने पीजीआई पहुंचे सीएम योगी
निरीक्षण में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी भी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर व्यापक तैयारियां की हैं।
यह भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण में वाराणसी मंडल प्रथम स्थान पर
No comments:
Post a Comment