Latest News

Wednesday, January 08, 2025

चश्मे में कैमरा लगाकर ले रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या: राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने चश्मे में लगे कैमरे से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था. उसे पुलिसकर्मियों ने फोटो खींचते हुए पकड़ लिया. अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. 


यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी अफजाल अहमद की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था. उसने कैमरों वाला चश्मा भी लगा रखा था. इतना ही नहीं उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए. 

यह भी पढ़ें: पोखरण के 26 साल बाद भारत से परमाणु पाबंदी हटाएगा अमेरिका, पाक को झटका

उसके बाद वो राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा. जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा तो तुरंत पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया. उसने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट का एक इंजन बीच हवा में बंद हो गया...करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार

No comments:

Post a Comment