Latest News

Tuesday, January 07, 2025

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में शिकायतों का सुना निपटारा, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जनसामान्य की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।


यह भी पढ़ें: केंद्रीय कारागार चिकित्सालय को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व मरीज को कंबल प्रदान किया गया

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि सभी शिकायतें शासन की मंसानुरुप ससमय हल की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: सोनी कुमारी और गुलशन अब टीबी मरीजों की करेंगी काउंसलिंग, रोग से जल्द ठीक होने का देंगी टिप्स

एस. राजलिंगम ने कहा, "राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है। हमें चाहिए कि हम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी शिकायत का निपटारा समय पर और गुणवत्ता के साथ हो।"

यह भी पढ़ें: देशभर में HMPV वायरस के मामले बढ़कर 6 हुए, चेन्नई में भी दो बच्चे हुए संक्रमण का शिकार

उन्होंने अधिकारियों से अपने उत्तरदायित्व का पालन करने एवं सभी मुद्दों का तत्काल समाधान करने की अपील की। जनसामान्य ने भी जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी सजगता की सराहना की।

इस मौके पर, प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी और जनता को जल्द ही उनके समस्याओं का समाधान मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पकड़ा गया मुन्नाभाई, पुलिस कर रही पूछताछ, ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचा था सॉल्वर

No comments:

Post a Comment