Latest News

Friday, December 08, 2023

दारोगा की लापरवाही से फरियादी महिला की कनपटी छलनी, पढ़े पूरी खबर

अलीगढ: अलीगढ़ में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोतवाली क्षेत्र के भुजपुर चौकी इंचार्ज थाने में ही अपनी सरकारी पिस्‍टल लोड कर रहे थे, तभी उनके हाथ से पिस्‍टल का ट्रिगर दब गया. पिस्‍टल की गोली पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने गई एक महिला की कनपटी में जा लगी. महिला को घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उधर, घटना के बाद दारोगा फरार हो गया. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.  


यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने किया व्हाट्सएप कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण


पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने थाने गई थी महिला 
दरअसल, यह पूरा मामला ऊपरकोटा थाना कोतवाली का है. जहाँ शुक्रवार दोपहर एक महिला फरियादी उमरा यात्रा के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए थाने आई हुई थी. महिला के साथ एक युवक भी था. बताया जाता है कि दारोगा मनोज कुमार को एक सिपाही उनको उनकी सरकारी पिस्‍टल ले आकर देता है. 


यह भी पढ़ें: इन दो राशि के जातकों को बिजनेस में होगा मुनाफा, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

 

पिस्‍टल लोड करते हुआ फायर 
इस बीच दारोगा मनोज कुमार सरकारी पिस्‍टल लोड करने लगते हैं. अचानक पिस्‍टल का ट्रिगर दब जाता है और गोली सामने खड़ी महिला के कनपटी में जा लगती है. गोली लगते ही महिला जमीन में गिर जाती है. पूरी घटना कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. उधर, घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्‍या में लोग थाने पहुंच गए. लोगों ने हंगामा भी किया. 


यह भी पढ़ें: वाराणसी में आंध्र प्रदेश के 4 पर्यटकों ने की आत्महत्या? सुसाइड नोट से खुला राज!

 

लापरवाह दारोगा के खिलाफ होगी सख्‍त कार्रवाई 
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्षेत्राधिकार और थाना अध्यक्ष से घटना की जानकारी ली जा रही है. महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा चेक किया जा रहा है. लापरवाह दारोगा के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी. 


यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड ने किया 10वीं-12वीं के परीक्षा का ऐलान

 

No comments:

Post a Comment