Latest News

Wednesday, August 09, 2023

महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान से अपराधों पर अंकुश लगाने में मिल रही है सफलता - एसीपी राजकुमार

वाराणसी: चिरईगांव अराजी नेवादा स्थित हरीबन्धु इंटर नेशनल स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, स्वागत गीत, देशभक्ति से सराबोर गीत, नाटक इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुति कर अतिथियों का दिल जीत लिया। 


फिर सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट 'एरिस', जानिए क्या हैं लक्षण?

छात्रों को ट्रेडप्लेजर्स, शूटर्स, बैटलर्स और स्ट्राइकर्स सहित चार सदनों में बांटकर हेड ब्याय, हेड गर्ल का चयन कर पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह ने कहा कि अपने कर्मो को लगन और निष्ठा से करने वाले लोग अपनी मंजिल तक सफर तय करते हैं। अनुशासन, कर्तब्यनिष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान एक अच्छा विद्यार्थी होना प्रमाणित करता है।

चौबेपुर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ़्तार

इसके साथ साथ एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय आते जाते समय रास्ते में अथवा किसी कार्य स्थल पर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करता है तो कदापि घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090, 108, 112, इत्यादि नम्बरों पर जानकारी दें। जिसमें जानकारी देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता।

जैतपुरा पुलिस ने मुहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना से जुड़े आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

उन्होंने कहा कि जागरूकता आपका हथियार है जिसके परिणाम स्वरूप घरेलू हिंसा, रेप, यौन हिंसा में कमी आयी है। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस एन यादव ने चयनित हेड व्याय, हेड गर्ल्स छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जीवन में नेतृत्व क्षमता होना आवश्यक है। जिसकी हर क्षेत्र में आवश्यकता है वो चाहे खेल, शिक्षा, समाज का दायित्व हो सभी क्षेत्रों में एक कुशल नेतृत्वकर्ता की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण प्रभारी चौबेपुर मीनू श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जया सिंह, डायरेक्टर शशिबाला यादव, प्रबंधक अजय उर्फ पिन्टू यादव, पीयूष सहित शिक्षक एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

क्या करते हैं जब फट जाता है तिरंगा?, कैसे होता है निस्तारण

No comments:

Post a Comment