Latest News

Friday, August 04, 2023

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में कमिश्ररेट वाराणसी के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 03.08.2023 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 97/23 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी गयी मोटर साईकिल हीरो होन्डा स्पेलेन्डर प्लस नम्बर-U P- 65CQ 6756 लाल रंग को एफआईआर दर्ज होने के मात्र 12 घण्टे के अंदर ही घटना का सफल अनावरण करते हुये मोटर साईकिल की चोरी करने वाले 02 शातिर चोर को मछोदरी पार्क के पास से दिनांक 03.08.2023 को समय 22.25 बजे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मोटर साईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 सुमन यादव चौकी प्रभारी अमिया मण्डी थाना कोतवाली, उ0नि0 कृष्ण देव थाना कोतवाली, उ0नि0 पीयुष कुमार थाना कोतवाली, का.शिवम भारती, का. आलोक यादव व का. सूरज यादव थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment