वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंकज गुप्ता पुत्र पतालू गुप्ता निवासी- 5/177 पहाडिया चौराहा बेला रोड थाना सारनाथ कमि० वाराणसी समेत नफर बाल अपचारी को दिनांक- 13.07.2023 को समय करीब 23.40 बजे गाजा गली के पास पहडिया मण्डी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त/बाल | अपचारी के कब्जे से चोरी के कुल 11 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-193/23 धारा 411/414 भा.द.वि. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर पंकज गुप्ता व बाल अपचारी ने बताया कि हम दोनों लोग पहड़िया मण्डी में आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवरों व व्यापारियों के मोबाइल फोन को चोरी करके कैण्ट रेलवे स्टेशन व बस अड्डो पर आने-जाने वाले राहगीरो को आधे-पौने दाम मे बेच देते है। आज दिन में हम दोनो लोगो ने एक मोबाइल जो यही मण्डी से ही चोरी किये थे उसका लॉक खुला हुआ था, कैण्ट रेलवे स्टेशन के बाहर एक राहगीर को दो हजार रुपये में यह कह कर बेच दिया था कि हम लोगो को पैसे की बहुत आवश्यकता है और यह हमारा ही मोबाइल है। मोबाईल बेच कर प्राप्त 2000/-रू0 में से 400/- रुपये हमने खाने पीने मे खर्च कर दिये है, यही 1600/- रुपये बचे है। 06 मोबाइलो के लॉक न खुल पाने की वजह से हमने वो मोबाईल अपने पास ही रखे हुए हैं और हमारे पास मौजूद जिन 05 मोबाइल फोन का लॉक खुला हुआ है, उन्हें हम दोनों बांटकर अभी बेंचने के फिराक में ही निकल रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार वर्मा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्न हे० का० रामनारायन दूबे थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 चन्द्रेश कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 अजय कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 मनीष कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment