वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस
द्वारा मु0अ0स0 0140/2023धारा 379 भा0द0वि0 व बढ़ोतरी धारा 411 भा0द0वि0
थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तों मीरा उर्फ रुची पत्नी
मनोज उर्फ मकोल ग्राम तहिरापुर थाना
फूलपुर जिला आजमगढ उम्र करीब 40 वर्ष, सोनम देवी पत्नी राहुल प्रसाद ग्राम
रसुलपुर थाना अहरौला जिला आजमगढ उम्र 30 वर्ष, रीमा देवी पत्नी सौरभ प्रसाद
ग्रामफूलपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष और कंचनी देवी पत्नी
बुद्दीराम ग्राम रजवापुर थाना अहरौला जिला आजमगढ उम्र करीब 40 वर्ष को इग्लिशिया
लाइन तिराहे पर काशी विद्यापीठ की ओर थाना सिगरा वाराणसी से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार
किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक
कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, June 20, 2023
चार महिला चोरो को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment