Latest News

Tuesday, June 06, 2023

विश्व पर्यावरण दिवस पर महादेव पीजी कॉलेज में हुआ पौधा रोपण

वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनएसएस द्वारा चिरईगांव (बरियासनपुर) स्थित महादेव पीजी कॉलेज में सोमवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद से समारोह को सम्बोधित करते हुए देवघर (झारखंड) कालेज के प्रवक्ता डॉ महेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने ऑक्सीजन का महत्व समझा है। आखिर यही पेड़ पौधे ही हमें जीवन रूपी ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए पौधारोपण तथा उसके संरक्षण का दायित्व हर मानव का पुनीत कर्तव्य है। 



उन्होंने कहा कि पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, के पौधो को हर किसी को जरूर लगाना चाहिए। पेड़ पौधे संग पर्यावरण संरक्षण के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह ने कहा कि प्रकृति के दोहन और गांव से शहर तक लगातार खड़े हो रहे कंक्रीट के जंगलों ने वैश्विक मौसम पर असर डाला है जिसका दुष्प्रभाव मानव जीवन पर भी पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि शास्त्रों में और सनातन धर्म में पेड़ ,पौधों, नदियों, पहाड़ों को देवताओं का दर्जा मिला है। यह हमारी सर्वदा रक्षा भी करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के साथ हर किसी को पौधारोपण का पुनीत कार्य अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, डॉक्टर मारुति नंदन मिश्रा, डॉ. गौरव मिश्रा, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा.पुनीत पाठक , डा. संजय मिश्रा, दिनेश कुमार, सावित्री पटेल , अवनीश सिंह के अलावा विभिन्न विभाग के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवम शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment