Latest News

Saturday, June 3, 2023

फर्जी आईपीएस अधिकारी को चोलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-246/2023 धारा 419/420/504/506/467/468 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अंकित कुमार कौल पुत्र दुधनाथ प्रसाद निवासी भानपुर थाना सिन्धौरा वाराणसी को दिनांक 02.06.2023 को समय करीब 20.10 बजे चोलापुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। उक्त के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



दिनांक 02.06.2023 को बादी शिवशंकर पुत्र शारदा निवासी ग्राम सरैया थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी ने अभियुक्त अंकित कुमार के द्वारा गाली-गलौज करते हुए स्वयं को बड़ा अधिकारी बताकर वादी को धमकाने व दहेज के लिए दबाव बनाने, फर्जी बड़ा अधिकारी बनकर पुलिस अधिकारियों को फोन करके डरा धमका कर अपना काम करवाने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना चोलापुर मे मु0अ0सं0-246/2023 धारा 419/420/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रोहित तिवारी द्वारा संपादित की जा रही।

अभियुक्त अंकित कुमार कौल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं वर्ष 2022 मे यूपीएससी प्री परीक्षा दिया था लेकिन मै सफल नही हो पाया तथा यूपीएससी वर्ष 2022 के परिणाम मे मेरे नाम के ही एक लड़के अंकित का जिसका यूपीएससी रैंक 250 पर सलेक्शन हुआ था मैंने अपने मोबाईल से अपने प्रवेश पत्र पर उसके रोल नं-0871760 को अपने रोल नम्बर 1410101 से एडिट कर बदल लिया ताकि लोगों को आईपीएस अधिकारी बताकर लाभ लिया जा सके। इसी उद्देश्य से मैं अपनी मौसी के लड़के के ससुराल वालो को हड़का व धमका रहा था ताकि अपनी मौसी के माध्यम से मै भी कुछ फायदा ले सकूँ तथा आप लोगो को भी फोन करके अपने आपको आईपीएस अधिकारी बता कर मुकदमे में दबाव बनाने व लाभ के लिए मैंने बात-चीत की थी।


गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना चोलापुर, उ0नि0 रोहित तिवारी थाना चोलापुर, का० सत्यप्रकाश थाना चोलापुर, का0 दिनेश थाना चोलापुर, का0 आदित्य कुमार थाना घोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment