वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष थाना दशाश्वमेध के नेतृत्व मे दिनांक 16.05.2023 को थाना दशाश्वमेध पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से श्री काशी विश्वनाथ दर्शन करने आये दर्शनार्थी वृंद से उपहति कारित करते हुए लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्त को दशाश्वमेध पुलिस ने बी.एच.यू. अस्पताल बनारस ट्रामा सेन्टर गेट से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय मिश्रा थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, उ0नि0 वेदप्रकाश यादव चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध, उ0नि0 मधुकर सिंह चौकी प्रभारी देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध, का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना दशाश्वमेध, का0 आलोक कुमार गोस्वामी थाना दशाश्वमेध कमि0 वाराणसी
No comments:
Post a Comment