वाराणसी: आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के दृष्टिगत प्रमुख होटलों में फायर फाइटिंग सिस्टम की चेकिंग कर मॉकड्रिल का पर्वाभ्यास कराया गया।
आगामी G-20 शिखर सम्मेलन को कमिश्नरेट वाराणसी में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों को क्रम में आरती सिंह पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में होटल ताज गंगेज, होटल नदेसर पैलेस, होटल रामाडा, होटल क्लार्क, होटल आमाया व होटल रैविटास में Contingency Plan के तहत होटलों के फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक किया गया तथा फायर मॉकड्रिल करायी गयी। इसके साथ होटल के सभी अधिकारी / कर्मचारीगण व समस्त सहायक स्टाफ को फायर फाइटिंग सिस्टम से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। इस कार्यवाही के दौरान श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अग्निशमन टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट व पुलिस टीम, होटलों के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण तथा सहायक स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment