वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार परमु0अ0सं0-0030/2023धारा 379/411भादवि थाना सिगरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तों चंद्रेश प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र कौशलेंद्र सिंह निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष व विशाल राजभर पुत्र बुझारत राजभर निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष को दिनांक 18.02.2023 को समय करीब 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बदायूं में गंगा में डूबे तीनों एमबीबीएस छात्रों के शव बरामद , परिजनों में मची चीख पुकार
आपको बता दें कि मालगोदाम रोड शेल्टर होम के पास करीब 23.00 बजे दोनों को गिरफ्तार किया गया और दोनों अभियुक्तों के खिलाफ परमु0अ0सं0-0030/2023धारा 379/411भादवि में कार्यवाही की जा रही है. दोनों के पास से सुपर स्पलेंडर जिसका जिस्ट्रेशन नं0 UP63AD 8820 चेचिस नंबर MBLJAR 033JGB01710 जो सिगरा थाना से सम्बन्धित है और स्पलेंडर प्लस रजिस्टेशन नंUP61AS 3716 चेचिस नंबर MBLHAW086LHA02532 जो चौबेपुर थाना से सम्बन्धित है.
यात्रीगण सावधान, इस रूट पर यात्रा करने से पहले यह ख़बर जरूर पढ़े
इस गिरफ़्तारी करने वाली टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उ0नि0 आदित्य सिंह चौकी प्रभारी रोडवेज थाना सिगरा, उ0नि0 मो0 आरिफ खान थाना सिगरा, का0 शिवबोध सिंह थाना सिगरा, का0 रघुनंदन सिंह थाना सिगरा, का0 अनूप कुशवाहा थाना सिगरा, का0 मृत्यंजय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
विशेष टीकाकरण अभियान – अब तक 30,424 बच्चों को लगा टीका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment