Latest News

Wednesday, January 18, 2023

पीड़ित ने कहा पुलिस की अनदेखी से दबंगों ने किया हमला, टूटा हाथ, मिल रहीं हैं जान से मारने की धमकी

वाराणसी: बहुत से मामले सामने आते रहते हैं इसी तरह एक मामला सामने आया है पीड़ित विकास श्रीवास्तव ने मीडिया के सामने कहां की मेरा जमीनी विवाद चल रहा है 'जहां मीना बनी मीरा" हमारा जमीन हड़पने के लिए पियरी निवासी मीना अब मीरा बन गयी और मीरा बनकर मेरा जमीन हड़प रही है वही अपने व्यक्तियों से धमकी दिलवाया था। जिसकी रिपोर्ट मैंने थाने पर किया, पुलिस ने मेरा रिपोर्ट दर्ज नहीं किया, पुलिस के हिला हवाली के कारण दबंगों का मन बढ़ गया और विगत दिनों मैं जब अपनी जमीन पर गया तो उन लोगो ने गाली देते हुए मारना शुरू कर दिया, जिससे मैं गिर गया,मेरा हाथ टूट गया।


उन्होंने बताया कि मेरा हाथ टूटने के बाद भी वे नहीं माने और मरते रहे साथ ही हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं यह कह रहे हैं कि तुम अपनी संपत्ति छोड़ दो नहीं तो जान से हाथ धो दोगे, मैं न्याय के लिए मीडिया के माध्यम से सभी आला अधिकारियों के साथ साथ सीएम योगी से यह गुहार लगा रहा हूं कि मेरा कागजात देखते हुए और मेरे हालत देखते हुए जांच करवा कर विपक्षी पर उचित कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment