Latest News

Sunday, January 29, 2023

रोहनियां और मण्डुवाडीह थाने की संयुक्त कार्यवाही में 01 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

 वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया व थाना मण्डुवाडीह की पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 28.01.2023 को अखरी बाईपास की ओर मोहनसराय में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक WB41 H2164 की तलाशी से ट्रक के केबिन में बनी सीट के नीचे खाली जगह से प्लास्टिक की बोरी में भरा डोडा चूरा (बुक्की) 38 किग्रा0 को बरामद कर चालक गुरुपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरौली थाना खरड़ जिला मोहाली पंजाब मौके पर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया में मु0अ0सं0 0034/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



समाज में बदली बयार से प्रसन्न हैं कुष्ठ आश्रम के बाशिंदे

दिनांक 28.01.2023 को थाना रोहनिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 02/23 धारा 394/323/504/506/414 IPC से सम्बन्धित पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लिये गये अभियुक्त पहडिया उर्फ बलविंदर सिंह को लेकर सड़क के सहारे अखरी बाईपास की ओर पहड़िया उर्फ बलविंदर की निशांदेही पर मोहनसराय से चलते हुए उल्टे साइड किनारे खड़ी एक ट्रक नं0 WB41 H2164 की चेकिंग की गयी तो ट्रक के केबिन में बनी सीट के नीचे खाली जगह से प्लास्टिक की बोरी में भरा डोडा चूरा (बुक्की) 38 किग्रा0 बरामद हुआ तथा चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में नक्सल प्रभावित लोगो का किया जिक्र

चालक अभियुक्त गुरुपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरौली थाना खरड़ जिला मोहाली पंजाब पूछताछ करने पर बताया कि मैं चण्डीगढ़ से दवा लेकर कलकत्ता गया था, वापसी के वक्त गाड़ी में सरकारी पाइप लादकर आ रहा था रास्ते झारखण्ड बिहार बार्डर पर एक होटल पर मैंने यह डोडा खरीदा था जिसको मैं पंजाब ले जाकर अच्छे दाम पर बेचकर मोटी रकम कमाता लेकिन आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। मेरे जैसे बहुत सारे पंजाबियों की गाड़ी झारखण्ड, बिहार की तरफ से पंजाब लौटते वक्त अपनी गाड़ी में अफीम, डोडा (बुक्की) लादकर ले जाते हैं तथा पंजाब में मोटी रकम कमाते हैं।

गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम का विवरण

थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 शिवानन्द सिसोदिया थाना रोहनियां, हे0कां0 सुनील कुमार राय थाना मण्डुवाडीह, हे0कां0 शत्रुधन सिंह थाना मण्डुवाडीह, हे0कां0 अजय कुमार राय थाना मण्डुवाडीह, कां0 मोहित मीणा थाना मण्डुवाडीह, कां0 शिवचरन मीणा थाना मण्डुवाडीह, कां0 सूर्यभान सिंह थाना मण्डुवाडीह शामिल थे

वाराणसी के खाद्य व्यापारियों व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के बीच संगोष्ठी हुई

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर आज की ताजा खबरलाइव न्यूज अपडेटपढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment