वाराणसी: भोजूबीर स्थित चंद्रशेखर कटरा में थायराइड रोग विशेषज्ञ एवं ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉक्टर ओपी प्रजापति ने बताया कि थायराइड तीन प्रकार का होता है फर्स्ट प्रॉब्लम में थायराइड हारमोंस की हमारे शरीर में कमी हो जाती है थायराइड के लक्षण मरीज का वेट बढ़ाना,थकान महसूस होना, पूरे शरीर में दर्द रहना, पैरों में सूजन आना, लेडीस का पीरियड के समय अधिक होना।
दूसरा लक्षण थायराइड बढ़ने पर मरीज का वेट अत्यधिक कम होने लगता है घबराहट होना,शरीर का कांपना,आंखें बाहर तक निकलना।
तीसरे लक्षण में मरीज के शरीर में गांठ बनने लगता है जैसे गले में गांठ हो जाता है जिसे घेघा कहते हैं ऐसे मरीज का सफल ऑपरेशन कर मरीज को ठीक किया जाता है ब्रेस्ट कैंसर में सारी गाठे ब्रेस्ट कैंसर नहीं होती है 10 परसेंट गाठे ही कैंसर होती है इसमें उचित समय पर सही डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए तो रोग सही हो सकता है।
No comments:
Post a Comment